यह एक प्रकार का पुष्प है इसको विशेष रूप से देवी माता को चडाया जाता है इसको सोंदर्य प्रसाधनो और औषधियों के रुपमे उपयोग में लाया जाता है यह बहुत ही गुणकारी पुष्प है जानिए क्या गुण है गुडहल के
गुड़हल का फूल हर्दय के रोगियों के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन होता है|
गुड़हल का फुल कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक है इसके सेवन से बढ़ता कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है
गुडहल को बर्फ के साथ मिला कर पिने से गुर्दे के मरीजों को लाभ होता है क्योकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं।
गुडहल के पुष्प को पानी में उबाल कर फिर छान ले और वह पानी पिने से हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों का प्रेशर कम हो जाता है
गुडहल के पुष्प में विटामिन सी, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह पौष्टिक तत्व सांस संबन्धी तकलीफों को दूर करता हैं।
गुडहल की चाय पिने से गले के दर्द को और कफ से छुटकारा पाया जा सकता है ।
गुडहल के पुष्प को पीसकर चेहरे में लगाने से मुंहासे व धब्बे दूर किया जा सकता है।
गुडहल की पत्तियों को सुखाकर उसका चूर्ण बना ले अब उस चूर्ण को दूध के साथ पीने से याददाश्त बढ़ती है।