कैसे लगाए:
पहले खाद फेला ले फिर बीज को कम्पोस्ट खाद पर बिखेर दें तथा उस पर 2 से 3 सेमी मोटी कम्पोस्ट की एक परत और चढा दे। अथवा पहले पेटी में कम्पोस्ट की 3 इचं मोटी परत लगाऐं और उसपर बीज की आधी मात्रा बिखेर दे। फिर उस पर फिर से 3 इंच मोटी कम्पोस्ट की परत बिछा दें और बाकी बचे बीज उस पर बिखेर दें । इस पर कम्पोस्ट की एक पतली परत और बिछा दें। अब इन पर पुराने अखबार बिछाकर पानी से भिगो दें। कमरे मे पर्याप्त नमी बनाने के लिए कमरे के फर्श और दीवारों पर भी पानी छिडकें। क्योकि कवक जाल पूरी तरह से कम्पोस्ट में फैल जाएगा। और कमरे को बंद ही रखें।ताकि ताज़ी हवा भीतर न जा पाए बस कुछ समय बाद जा कर देखिएगा आपके मशरूम उग कर निकल आएंगे।