क्या आप अपनी स्किन के लिए क्रीम खरीद-खरीद कर परेशान हो गए हो? तो चलिए आज हम आपको एक बढिया सा तरीका बताए ताकि आप अपनी स्किन को पूरा पोषण भी दे पाए और आपकी ये क्रीम सस्ती भी पड़ जाएगी और आपको ये क्रीम बनाने के लिए सामान आसानी से अपनी रसोई में मिल भी जाएगे।
ऐसे बनाए अपनी क्रीम :
यह क्रीम सर्दियों में बहुत बढिया काम करेगी त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करेगी और ये क्रीम आपकी त्वचा को स्वस्थ्य बना देगी आप नीचे लिखे तरीको को पढ़ कर अपनी क्रीम बना सकते है।
क्रीम की सामग्री:
- गुलाब जल
- नारियल तेल
- बादाम के तेल
- ग्लिसरीन
आपको जितनी जरूरत हो क्रीम की उसी अनुसार चम्मच से ये सारी सामग्री डाले क्रीम बनाते समय
क्रीम बनाने की विधि:
एक बर्तन ले और उसमे बादाम,नारियल तेल डाले अब इसे गैस पर रख कर गर्म करे। ताकि सभी सामग्री पूरी तरह से आपस में मिल जाए ।अब ये गर्म हो जाए तो गैस से नीचे उतार कर इसमें गुलाब जल तथा ग्लिसरीन को मिलाएं। बस इस क्रीम को एक छोटे पॉट में भर कर रोज रात में थोडा-थोडा लगाए। ये सस्ती और लाभकारी भी होती है स्किन के लिए।