[hr336280onpoststrat]
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हुए वीडियो में हरियाणा के जींद में कुछ लोगो ने एक बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से तड़पा-तड़पा के मौत के घाट उतार दिया।
क्या है पूरी घटना यहाँ पढ़े…..
दरअसल घटना हरियाणा के जींद की हैं, जहाँ मंगलवार को गोहाना रोड के पास एक घोड़े को लोगो ने फांसी देकर मार डाला।
सबसे हैरान करने वाली बात हैं कि इस वारदात में दो पुलिस कर्मी भी जुड़े थे।
खबरों के मुताबिक लोगो ने बताया की घोडा बेकाबू हो गया था और आते-जाते लोगो को टक्कर मार रहा था। इतनी ही बात पर लोगो ने घोड़े को पागल करार दे पुलिस को सूचित कर दिया। दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और घोड़े को काबू करने में लोगो के साथ जुट गए। मौके पर मोजूद लोगो ने पहले तो घोड़े के चारो पैरों को रस्सों से जकडकर बांधा उसके बाद मुहँ एक रस्से और डंडे की मदद से बांधकर गले में फंदा डाल खींचना शुरू कर दिया।
जब चढ़ी घोड़े के दिमांग में गर्मी,तो मच गया जयपुर शहर में कोहराम
जैसे जैसे लोगो ने गले में पड़े फंदे को खीचा घोड़ा तड़पता गया और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में घोड़े ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया ।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मामले को लेकर जब पुलिस से पूछा गया कि क्या घोड़े को रस्सियों और डंडो की बजाये किसी और तरीके से काबू नहीं किया जा सकता था तो इसके जवाब में पुलिस ने कहा, “आप आ जाते और कंट्रोल कर लेते।”
इन लोगो ने ज़िंदा जानवर को किया बाघ के हवाले, बस इतनी सी थी बात
वीडियो में लोगो की मदद कर रहे दोनों पुलिसकर्मिओ का तबादला कर दिया गया हैं। और घोड़े की बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया हैं पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने पर उचित करवाई की जाएगी।
वीडियो: भूखे भालू से मजाक करना टूरिस्ट को पड़ा भारी, बाड़े में खींच किया अधमरा