राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना जब 31 वर्ष के थे और डिंपल कपाड़िया 16 साल की तब इन दोनों ने शादी की और प्रेम बंधन में बंध गए हलाकि वह अलग हो गए थे,पर दिलो में प्यार तब भी था।राजेश खन्ना के अतिम दिनों में डिंपल हमेशा उनके साथ रहीं।इन दोनों की उम्र में 15 साल का अंतर था।