सोमनाथ 12 ज्योतिलिंगों में प्रथम ज्योतिलिंग है। कहते है इस मंदिर को अब तक 17 बार नष्ट किया गया है और हर बार इसका पुनर्निर्माण किया गया।
सोमनाथ मंदिर में हर साल करो़डों को चढ़ावा आता है।
गुरूवयुर मंदिर, केरल :
गुरूवयुर श्री कृष्ण का मंदिर है जो की केरला में स्थित है। यह मंदिर विष्णु भगवान का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। अपने खजाने के कारण यह मंदिर भी सबसे अमीर मंदिरों में से एक है।