यह मंदिर वाराणसी में स्थित है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है। ऎसा माना जाता है की जो कोई भी पवित्र गंगा में स्नान कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
महाराजा रंजीत सिंह द्वारा 1853 में 1000 कि.ग्रा शुद्ध सोने द्वारा मढ़वाया गया था। और यहाँ भी काफी श्रद्धालु आते है इसीलिए यह भी भारत के अमीर मंदिरों में से एक है। यहां हर साल करो़डों का चढ़ावा आता है।
मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरै :
तमिलनाडु में मदुरै शहर में स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर प्राचीन भारत के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है।
यह मंदिर भगवान शिव व मीनाक्षी यानि देवी पार्वती के रूप के लिए समर्पित है।