इंटरनेट आजकी दुनिया में बहुत जरुरी हो गया है आधी से ज्यादा चीज़े हम इंटरनेट के द्वारा ही करते है इंटरनेट हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है| यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। कई लोग इंटरनेट को केवल नेट भी कहते है ।
तो आइए जाने क्या है इंटरनेट:
इंटरनेट दुनिया भर के करोड़ों कंप्यूटर से जुड़ा है।आप मीडिया , मॉडेम, केबल, टेलीफोन लाइन और सैटेलाइट के जरिये इन नेटवर्क तक एक्सेस कर सकते है।इंटरनेट से जुड़े लोगो की संख्या करोड़ों में है तथा रोजाना बढ़ती ही जा रही है।इंटरनेट के द्वारा हम इन कामो को आसानी से कर सकते है
दुनिया में कही भी सम्पर्क साधना:
- बैंक या बैकिंग नेटवर्किंग सम्बन्धित कार्य चुटकियो में करना
- पैसे कमाने का जरिया भी है नेट हो सकता है ।
- येसो आराम की चीजों और सुविधाओ को खरीदना
- हर तरह के गाने या अन्य एप डाउनलोड करना या सुनना
- मूवी देखना ,शेयर करना
- कोई भी पढाई का आसानी से करना
- पढने के लिए लेख ,या किसी समस्या का हल ढूंढना
- ऑनलाइन गेम खेलना या मैगजीन पढ़ना,हर तरह की जानकारिया प्राप्त करना
- किसी दूसरे कंप्यूटर या डिवाइस तक एक्सेस कर फाइल्स, डॉक्यूमेंट, आदि का आदान प्रदान करना
- ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप, फोटो आदि को आसानी से खोजना ।
इंटनेट की सुविधा:
- इंटरनेट एक एसी युक्ति है जो सारी सुविधाओ को आपकी दहलीज पर लाकर रख देता है।
- इंटरनेट के द्वारा आप मैसेज भेज सकते है किसी को तथा कोई आपसे बहुत दूर रहता है तो आप उसको देख कर बात
- चित भी कर सकते है
- इंटरनेट के जरिये दोस्ती कर सकते है
- इंटरनेट से बैंकिंग, शॉपिंग,इन्वेस्टमेंट, बिजली का बिल,टैक्स भुगतान, किसी कोर्स का करना , गेम खेलना, म्यूजिक
- सुनना ,खाना बनाना ,आर्ट,सब्जी या घर का सामान लाना और मूवीज देखना जैसे कार्य घर बैठे ही कर सकते है।
- इंटरनेट का फायेदा है की कंप्यूटर पर आप इसका इस्तेमाल कही से भी कर सकते है। अपने घर, ऑफिस,स्कूल
- ,कॉलेज,होटल,हॉस्पिटल ,बस,ट्रेन आदि से।
- आपके पास इंटरनेट है ओर आपके मित्र के पास भी नेट लगा है तो आप आसानी से उनसे जुड़े रह सकते है
- इंटरनेट में लोकल, रिजिनल, नेशनल और इंटरनेशनल नेटवर्क शामिल रहते है। इनमे से हर नेटवर्क निजी होती है या
- सार्वजनिक होते है।
- इंटनेट का इस्तेमाल करने के लिए तरह तरह के एप आये हुए है।
- आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने में सबसे ज्यादा नये नये फीचर का हाथ है
- यदि बिज़नेस की दुनिया में सफलता पाना है तो इंटरनेट का इस्तमाल करना सीखना होगा आपको
इंटरनेट के बिना आप दुनिया भर की सुविधाओ, सूचनाओं और कम्युनिकेशन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण युक्ति को उपयोग में लाने से वंचित हो सकते है