आजकल रोड गाडियों से भर गए है ऐसे में पेट्रोल की बढ़ती कीमत भी बढती ही जा रही है जिससे हर कोई आम आदमी परेशान है। दुनिया में अब पेट्रोल की मात्रा कम हो गई है।एक दिन वो आएगा जब सिर्फ पेट्रोल का नाम ही रह जाएगा इतनी आबादी बढ़ रही साथ-साथ गाडियों के लिए पेट्रोल का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है इस कारण पेट्रोल ख़त्म होने के कगार पर आ चूका है इस संकट से बचने के लिए अमेरिका की कंपनी ने ऐसी बाइक बनाई है, जो पेट्रोल नहीं, केरोसीन से चलेगी। तो चलिए नीचे पढ़िए इस बाइक के बारे में।
अमेरिका की देन है ये –
मरीन टरबाइन टेक्नोलॉजी ने एमटीटी वाई2के नाम से एक सुपरबाइक लॉन्च की है। इस बाइक को चलाने के लिए आपको पेट्रोल की ज़रूरत नहीं। इस बाइक को केरोसीन या फिर डीजल से चलाया जा सकता है।
इस बाइक की खासियत –
- इस बाइक का इंजन दमदार बनाया गया है।
- इसमें रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन नामक इंजन लगाया गया है।
- इस बाइक का इंजन 450 बीएचपी की ताकत देता है। बाइक में केवल दो स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
- बाइक में ल्युब्रिकेशन के तौर पर टर्बाइन ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है।
- इस बाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा है। बाइक का वजन 226 किलोग्राम का है।
- इसका फ्यूल टैंक 34 लीटर का है जबकि इसमें छह लीटर फ्यूल रिजर्व में रहता है।
- इस बाइक की स्पीड भी बहुत अच्छी है इस बाइक की कीमत करीब एक से सवा करोड़ के बीच में है। यह बाइक फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है।