पेट पर
यदि पेट पर तिल है तो यह शुभ नहीं माना जाता । यह व्यक्ति के दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है। पेट पर तिल होने वाला व्यक्ति अच्छे भोजन का शौकीन होता है।
परंतु तिल अगर नाभि के आस-पास हो तो ऐसा माना जाता है व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है।
पीठ पर
कहा जाता है कि पीठ पर तिल होने वाला व्यक्ति रोमांटिक होने के साथ ही धनवान भी होता है। ऐसा व्यक्ति खूब कमाता है और खूब खर्चा करता है।
अंगूठे पर
जिस व्यक्ति के पैर के अंगूठे पर तिल होता है वह समाज में प्रतिष्ठित और संपन्न व्यक्ति बनकर रहता है।
तर्जनी उंगली पर
तर्जनी उंगली पर तिल होने का मतलब है व्यक्ति धनवान तो बहुत होगा लेकिन वह शत्रुओं से हमेशा परेशान रहेगा।
नाभि के नीचे
जिस भी व्यक्ति के नाभि के थोड़ा नीचे तिल होता है उसे धन की कमी कभी नहीं रहती है।उसके पास हमेशा धन बना रहता है।
आंख की पुतली पर
जिनकी आंख की पुतली पर तिल होता है ऐसे लोग बहुत ज्यादा भावुक और खुले विचारों वाले होते हैं।