भौंह के बीच
दोनों भौंह के बीच में तिल का होना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे व्यक्ति का दांपत्य जीवन बहुत सुखद होता है इसके अलावा धन धान्य के लिए भी बढिया माना गया है।
नाक के दायीं ओर
नाक के दायीं ओर तिल होने का मतलब है कम मेहनत में ही अधिक धन का लाभ। नाक के इस तरफ तिल होने वाले व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं।
ठोड़ी पर तिल
जिस व्यक्ति के ठोड़ी पर तिल होता है उन्हें कभी धन का अभाव नहीं रहता। क्योंकि इनकी आय का साधन हमेशा कुछ न कुछ बना रहता है।
छोटी उंगली
हथेली की सबसे छोटी उंगली पर तिल होने पर व्यक्ति धनवान तो होता है लेकिन जीवन पर परेशानी और अशांति बनी रहती है।
कान पर
जिन लोगों के कान के ऊपर तिल होता है उनकी उम्र ज्यादा लंबी नहीं मानी जाती वह अल्पायु कहलाते हैं।