केरल बहुत खूबसूरत है जिसकी खूबसूरती का बोल बाला हर जगह है ,यही स्थित है कुमारकोम वेम्बनाड झील के किनारे बसा एक छोटा और खूबसूरत कोट्टायम शहर है कुछ समय पहले यह स्थान रबड़ प्लान्टेशन के लिए जाना जाता था लेकिन अब यह स्थान पक्षी अभ्यारण्य के रूप में विकसित हो चुका है। वेम्बनाड झील कोट्टायम में नहरों और नदियों की विस्तृत श्रृंखला है जो वेम्बनाड झील में आकर मिलती हैं और उसके जल का विस्तार कराती हैं। यह झील बेकवाटर पर्यटन के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। यहां बोटिंग, फिशिंग और साइटसीइंग के अनुभवों का आनंद भी लिया जा सकता है। हजारो की संख्या में यहां हमेशा देशी विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।इस शहर की कई विशेषता है जो अपनी खूबसूरती में समेटे हुए है खुद में , आप चाहे तो इसकी खूबसूरती का नज़ारा लेने जा सकते है यहां की प्राकृतिक सुंदरता और अनुपम वातावरण पर्यटकों को आर्कषित करती है।
यहाँ बहुत ही प्रशिद्ध है अरूविक्कुजी जलप्रपात
यह जलप्रपात कोट्टायम शहर से 18 किमी दूरी पर है। यह एक पिकनिक स्थल है यह कुमारकोम से 2 किमी दूरी पर है। 100 फीट की ऊंचाई से गिरते इस झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है।
ये भी पढ़े:
बेकवाटर क्रूज भी है यहाँ
समुद्र के किनारे बसे ताड़ के पेड़ वातावरण को सुरम्य बनाते हैं। यहाँ वाटरहाउस में ठहरने को स्थानीय भाषा में केट्टूवलम कहा जाता है। हाउसबोट में ठहरना एक रोमांचक अनुभव होता है।
यहाँ का भोजन
प्रकृति के बिच शांत वातावरण में भोजन का आंनद लिया जा सकता है ।कुमारकोम में चावल, रोटी, कापा, टैपिओका, कारिमीन, मछली बहुत प्रशिद्ध है।
कुमारकोम के निकट सड़क मार्ग
कुमारकोम के निकट कोट्टायम शहर देश के विभिन्न राज्य और राज्य के प्रमुख शहरों से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है।
कुमारकोम के निकट रेल मार्ग
कुमारकोम से नजदीकी रेल्वे स्टेशन कोट्टायम है। कुमारकोम से कोट्टायम 14 किमी दुरी पर है।
कुमारकोम के निकट वायु मार्ग
कुमारकोम कोच्चि एयरपोर्ट से 70 किमी दूरी पर है। कोच्चि एयरपोर्ट से बस या टैक्सी के माध्यम से कुमारकोम पहुंच सकते है।