अगर आप कार ड्राइव कर रहे हैं, और तेज रफ़्तार से अपना सफ़र तय करते हुए अचानक कुछ ऐसा घट जाए जो बिल्कुल भी आपके बस में न हो तो सोचिए दिल की धड़कने बढ़ेगी या नहीं। वैसे तो प्राकृतिक घटनाओ से होने वाले हादसों पर इंसान का कोई बस नहीं चल पता। लेकिन इन हादसों से बचाव की कोशिश जरुर की जा सकती हैं। ऐसे ही हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। जिसमे अचानक आसमान से बिजली सीधे कार के ऊपर जा गिरती हैं।
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल एक कार अपनी तेज रफ़्तार से सड़क पर जा रही थी कि अचानक से आसमान में बिजली चमकी और सीधे उस कार पर आ गिरी। जैसे ही आकाशीय बिजली उस कार पर गिरती है तो कार के बोनट से तेजी से धुँआ निकलने लग जाता हैं । अन्दर बैठे लोग समझ ही नहीं पाते की अचानक से ये हो क्या रहा हैं। कार का ड्राईवर जल्दी से गाड़ी की रफ़्तार धीमी कर सड़क के किनारे लगाता है । और कार में बैठे लोग फ़ौरन बाहर निकल आते हैं। कार के रुकते ही आस पास के लोग भी मदद के लिए उनके पास पहुँच जाते हैं। ज़रा भी देर होती तो भारी दुर्घटना हो सकती थी।
यहाँ वीडियो में देखें कैसे बिजली चलती कार पर गिर जाती हैं….
ये भी पढ़े…