अद्भुत है ये
म्यांमार में करीब 25 फीट ऊंचाई का एक ऐसा भारी-भरकम पत्थर है जो एक दूसरे पत्थर के तीखे ढाल पर अटका हुआ है। इस पत्थर की सबसे खास बात ये है की जिस छोटे आकार के पत्थर पर यह टिका है उससे यह अलग मालूम पड़ता है और ऐसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। लेकिन यह सालों से अपनी जगह पर कायम है।जरा सा भी नही हिला सैकड़ो की तादात में सैलानी इस पत्थर के दर्शन को जाते है एक धार्मिक पत्थर माना जाता है इसे ।