Maha Mrityunjaya Mantra in Hindi
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!
Mahamrityunjay Mantra in English Om Tryambakam Yajamahe
Om Houm Joom Sah
Om Bhur Bhuvah Swah
Om Trayambakam Yajamahe
Sugandhim Pushtivardhanam
Oorvarukmiva Bandhnaan
Mrityormukshiya Maamritaat
Om Swah Bhuvah Bhuh Om Sah Joom Houm Om…
महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ (Meaning of Mahamrityunjay Mantra )
हम तीन नेत्र वाले भगवान शंकर की पूजा करते हैं जो प्रत्येक श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं, जो सम्पूर्ण जगत का पालन-पोषण अपनी शक्ति से कर रहे हैं, उनसे हमारी प्रार्थना है कि जिस प्रकार एक ककड़ी अपनी बेल में पक जाने के उपरांत उस बेल-रूपी संसार के बंधन से मुक्त हो जाती है, उसी प्रकार हम भी इस संसार-रूपी बेल में पक जाने के उपरांत जन्म-मृत्यु के बंधनों से सदा के लिए मुक्त हो जाएं तथा आपके चरणों की अमृतधारा का पान करते हुए शरीर को त्यागकर आप ही में लीन हो जाएं और मोक्ष प्राप्त कर लें।