फेसबुक पर लोग अपनी पिक्चर शेयर करते है। जिनका तरीका अगल-अलग होता है ।कई लोग अलग-अलग तरीके से ही अपनी पिक्चर शेयर करना पसंद करते है। पर उन्हें कुछ आईडिया नही हो पाता की ,वह अपनी या अपने मित्रो के साथ ली गई पिक्चर को कैसे डाले फेसबुक पर और शेयर करे ,जिससे अधिक लाइक या कमेन्ट बन पाए ।आज हम आपकी इसी मुस्किल का हल लाए है। जिससे आपको थोड़ी सहायता तो जरुर मिल ही जाएगी । क्या आपने कभी फेसबुक पर अपनी collage पिक्चर लगाई है ? यदि नही लगाई तो जानिए कैसे बनाते है collage photo
-
इन तरीको से बनाए collage photo
- आपको पहले getloup.com पर जाना होगा ।जहा आपको एक बटन दिखाई देगा make your own का फिर उस पर क्लीक करे या collage भी विकल्प दिखेगा।
- आपके क्लीक करने पर ऐड फोटो का विकल्प आएगा ,आपको उसे क्लीक करना होगा फिर कनेक्ट विथ फेसबुक का विकल्प आएगा बस उसे दबा दे।
- यदि आपका फेसबुक अकाउंट कभी इस ब्राउसर से खुला होगा ,तो वह खुद ही आपको सर्च कर लेगा पर अगर आपने कभी इस ब्राउसर से लॉगइन ना किया, हो तो आपको एक अलग से विंडो खुली मिलेगी जिसे आपको अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करना पड़ेगा।
- फिर उसमे एक एप्लीकेशन आपके फेसबुक अकाउंट में इंटीग्रेशन के लिए पूछेगा ।बस इसे ओके करते ही आपके फेसबुक में इंटीग्रेशन हो जाएगी।
- इसके बाद loup का पेज दिखेगा उस पर उपर your photo ,web,और अपलोड का विकल्प खुल कर आएगा, तब आपको उसमे अपलोड का विकल्प चुनना है।
- अब इस विकल्प के खुलते ही आपके पास मौजूद जो भी फोटो आपको डालनी हो,उसे सिलेक्ट करके ओपन करते ही,वे सारी फोटोज ब्राउसर में ऐड हो जायगी। बस अब आपको done का बटन दबाना है इसी तरह आपकी फोटोज collage बन जाएगी।