किसानो के लिए गोबर खाद बनाना बहुत आसान और सस्ता होता है किसानों के घर पर पालतू जानवर तो होते ही है जैसे गाय भैस बेल या अन्य पालतू पशु जिनसे गोबर प्राप्त होता है इनसे गोबर खाद् तैयार किया जा सकता है ।
किसानो को इस प्रकार बनाना चाहिए गोबर खाद:
करना क्या होता है आपको पहले इसमे ज़मीन में गहरा गड्डा बनाना पड़ता हे इस गड्डे को आप उसी अनुसार खोदे जितना आपको पशुओ द्वारा गोबर प्राप्त होता है।
अब उसमे गोबर और पशुओं का खाया हुआ चारा जो बच जाता है खड्डे में डाल दे फिर उसमें पानी डाले अब उस गड्ढे को गोबर और पानी से भर के ऊपर से किसी चीज़ से ढाक दे कुछ महीने में सारा गोबर अच्छे से सड़ कर खाद् बन जाती है। इस खाद् में इस खाद में नाइट्रोजन,फास्फोरस,और पोटाश की मात्रा होती है।याद रखे उस गड्डे को कम से कम तीन महीने तक ना खोले।
इन्हें भी रखे ध्यान:
- खाद में बाल्टियों या पाइप से इतनी मात्रा में पानी डाले कि सारा गोबर का ढेर ऊपर से नीचे तक गीला हो जाए।
- पानी से गच करने के लिए ढेर में जगह-जगह लकड़ी या सरिया से छेद बना देते हैं।
- इसके बाद इस ढेर पर सिर्फ काले रंग की पालीथीन या किसी शीट से पूरी तरह ढक दे ।
- खाद के उपर ढका पालीथीन फटे नहीं होने चाहिए इन तरीको को अपनाने से अच्छी खाद तैयार हो जाती है।