2. कमल (Lotus)
कीचड़ में भी अपनी सुन्दरता बिखेरने वाले कमल के भी अपने कुछ औषधीय गुण हैं । यदि कमल का प्रयोग बालों में किया जाए तो बाल काले लम्बे और घने बनते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि ये बालों के लिए एक वरदान हैं । अगर कोई बवासीर से परेशान हैं तो भी कमल का फूल सबसे बढ़िया औषधीय उपचार माना गया है आधा ग्राम मक्खन और चीनी में कमल और केसर को मिलाकर एक सप्ताह तक लगातार खाने से बवासीर से जल्द ही निजात मिल जाती हैं ।