मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निर्मित शौर्य स्मारक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकार्पण किया था। यह पूर्व सैनिक सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को भी संबोधित करता है। साथ ही शौर्य-वीथिका में भारतीय सैनिक-शौर्य परंपरा और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है।
- भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति को समर्पित शौर्य स्मारक शहीद की राष्ट्र-सेवा से प्रेरित जीवन यात्रा का रूपायन है।
- लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में फैले शौर्य स्मारक में जीवन की विभिन्न अवस्थाएं दर्शाई गई हैं।
- चाहे वह जंग का मैदान हो या कडकडाती ठण्ड में हिमालय की रक्षा करना हो हर क्षेत्र में हमारे सैनिक जी जान से लगे हुए है।
- कितनी ही तकलीफों को झेल कर हमारी आपकी रक्षा में लगे है अपने घर परिवार को भूल कर ऐसे सैनिको के लिए दिल से सलाम निकलेगी खुद ही एक बार आप ये नज़ारा देख लेंगे तो।
- यहाँ के हर नज़ारे उन शहीदों की याद दिलाते है। जिन्होंने हमारे देश और हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों को गवा दिया त्याग और बलिदान दिया।
- आप सभी को एक बार जरुर जाना चाहिए शौर्य स्मारक आपके रोंगटे खड़े हो जाएगे शहीद की राष्ट्र-सेवा के नजारे देख कर ।