नेपाल की राजधानी काठमांडू खूबसूरत और हरी भरी वादियों से घिरा हुआ है।नेपाल में आप पोखरा भी जा सकते है घुमने यह दोनों शहर अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते है।यहाँ सैलानियों का सबसे ज्यादा आगमन होता है। यहाँ जाने के लिए आपको ना पासपोर्ट ना ही वीजा की आवश्कता होती है । पहाड़ियों से घिरे इस खूबसूरत शहर को यूनेस्को ने धरोहरों में शामिल किया है ।यहाँ का ठंडा ठंडा मौसम एक अलग ही एहसास की अनुभूति कराता है।
काडमांडू में आप पशुपति नाथ का भव्य मंदिर देख सकते हैं….
यह मंदिर भगवान शिव का है।जिनको पशुपति नाथ के नाम से जाना जाता है यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। यहाँ देश विदेश से सैलानी आते है ।काठमांडू में अन्य कई स्थल देखने लायक है।
अगली स्लाइड में पढें