आजकल बालों का टूटना, गिरना या पतला होना एक आम समस्या हो गई है। अगर आप प्राकृतिक रूप से बालों की इन समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो जानिए ऐसे ही कुछ उपाय जो बालों के लिए लाभकारी होते हैं।
इन तेलों से मिलेगा लाभ –
सरसों तेल की मालिश
सरसों का तेल बालों की लंबाई बढाने, सिर से रूसी को खत्म करने के लिए, बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।सरसों के तेल में विटामिन ए होता है जो कि हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है।
भृंगराज तेल लगा कर बालो की मजबूती को बढाए
भृंगराज तेल बालों का गिरना कम करता है, असमय बालों को सफेद होने से बचाता है और बालों को तेजी से बढ़ाता है|इसके इस्तेमाल से बाल मोटे और मजबूत हो जाते हैं |
तिल का तेल है गुणकारी
यह तेल बाल बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाइयों के तौर पर इस्तेमाल होता है। इसके एंटी माइक्रोबियल गुण स्कैल्प इन्फेक्शन, फंगल इन्फेक्शन आदि से दूर रखते हैं। यह बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
नारियल तेल बनाए बालों को सिल्की और लम्बा
सबसे आसानी से मिलने वाला और बेहतर गुणों वाला तेल नारियल का तेल होता है। बालों की प्राकृतिक रूप से कंडीशनिंग करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट गुण बालों को मुलायम रखते हैं, टूटने से बचाते हैं और दोमुंहे बाल होने से रोकते हैं।