पाकिस्तान की महिला न्यूज़ एंकर एक रैली की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान 30 फुट ऊँची क्रेन से सीधे नीचे आ गिरी। ग़नीमत है की बड़ा हादसा होते होते टल गया।
क्या है पूरी घटना
दरअसल मामला पाकिस्तान के लाहौर का हैं। जहाँ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की एक रैली हो रही थी। उसी रैली को कवर करने के लिए एक निजी चैनल की महिला न्यूज़ एंकर इरजा खान अपनी टीम के साथ पहुँची हुई थी। रैली की भीड़भरी तस्वीर को कवर करने के लिए एंकर इरजा खान क्रेन के ऊपर चढ़कर रिपोर्टिंग कर ही रही थी की अचानक उनकी ज़बान लड़खड़ाने लगी और देखते ही देखते चक्कर खाकर 30 फुट ऊँची क्रेन से नीचे आ गिरी।
नीचे भीड़ मौजूद होने की वजह से उनको ज्यादा चोट नही आयी। हादसे पर कुछ लोगो का कहना हैं कि इतनी ऊँचाई पर रिपोर्टिंग करने से पहले सुरक्षा के उचित इंतजाम होने बेहद जरुरी हैं।
यहाँ देखे वीडियो