संसार की सभी खुशियां प्रदान करने वाली माँ के मंदिर को सभी माँ वैष्णो देवी के नाम से जानते है कहा जाता है, की माता के एक बुलावे पर उसके भक्त माता दर्शन करने को दोड़े चले आते है माता का भक्तों के साथ अटूट प्रेम है तभी तो कठोर परिश्रम करके पर्वतों की गोद में बसे वैष्णो माता मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्त जाते जरूर हैं।
भारत के खूबसूरत जम्मू और कश्मीर राज्य की हरी भरी वादियों में उधमपुर ज़िले में कटरा से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है माँ का मंदिर सुंदर वादियों में बसे इस मंदिर तक पहुंचने की यात्रा काफी कठिन है लेकिन कहते हैं ‘पहाड़ों वाली माता’ के एक बुलावे पर उसके भक्त आस्था और विश्वास की शक्ति के साथ इस यात्रा को सफल करके दिखाते हैं। नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दर्शन की विशेष मान्यता है।अब आगे की स्लाइड में पढ़िए
अगली स्लाइड में पढें