जयपुर की खासियत:
पिंक सिटी यानी चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर को महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था यह शहर किलों और शानदार महलों और शाही राजपूत विरासत को प्रदर्शित करता है। जयपुर की एक और खास बात है की यहाँ के लोग बहुत ही भोले और अच्छे है यहाँ की मेहमाननवाज़ी और हस्तशिल्पों की दुकानें आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है ।
कब जाए घुमने:
गर्मियों में जयपुर का मौसम बहुत ही गर्म रहता है गर्मियों में जयपुर का तापमान 45 डिग्री या उससे भी उपर पहुच जाता है। आप यदि जाए तो सर्दियों में जाए क्योकि जयपुर घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.5 डिग्री तक हो जाता है।
जयपुर के लिए यातायात सुविधा:
जयपुर जाने के लिए आप दिल्ली, मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, कोलकाता और अहमदाबाद से हवाई संपर्क कर सकते है।
और जयपुर से दिल्ली, आगरा, मुंबई, चैन्नई, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अहमदाबाद से आप जयपुर के लिए ट्रेन सुविधा का लाभ ले सकते है ।
दर्शनीय स्थल:
जयगढ़ किला
यह जयपुर के आमेर में अरावली की पहाडि़यों के भाग चील का टीला में स्थित है।इस किले को आमेर की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। एक गुप्त मार्ग के रास्ते जयगढ़ किले से आमेर किले में पहुंचा जा सकता है। इसमें कुछ महल हैं जो शाही परिवार का निवास स्थल हैं। साथ ही एक सुव्यवस्थित बाग और संग्रहालय भी इसमें है
आमेर किला
आमेर का किला यह बड़े दरवाजों और पथरीले रास्तों के साथ हिंदू वास्तुकला का कलाओ को प्रकट करता है। चार मंजिला यह किला लाल संगमरमर और बलुवा पत्थरों से बना है इसमें शीश महल और शिला माता मंदिर है जिन्हें देखा जा सकता है।
हवा महल
इस खूबसूरत पांच मंजिला भवन को भगवान कृष्ण के प्रतिरुप के तौर पर बनवाया गया और इसमें 1000 छोटी खिड़कियां हैं जिससे यह एक छत्ते की तरह दिखता है। इस जालीदार डिजाइन के कारण गर्मियों में भी ठंडी हवा इस महल में आती है
अन्य स्थल और भी है देखने लायक जैसे –
- नाहरगढ़ किला,
- जंतर मंतर,
- जगत शिरोमणि मंदिर
- जल महल
- गोविंद देवजी मंदिर
- सिसोदिया रानी महल
आदि बहुत कुछ है जो जयपुर की शोभा बढ़ाते है