अमरीका के वैज्ञानिकों के अनुसार ‘रामसेतु’ के पत्थर और रेत पर किए गए टेस्ट से ऐसा लगता है कि पुल बनाने वाले पत्थरों को बाहर से लेकर आए थे और 30 मील से ज़्यादा लंबा ये पुल मानव द्वारा ही निर्मित है।
“वाल्मीकि रामायण” के युद्धकाण्ड के 22 वें अध्याय में भी वर्णित हैं कि जब भगवान राम ने लंका में रावण की क़ैद से अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए वानर सेना की मदद ली। तब विश्वकर्मा के पुत्र नल के नेतृत्व में वानर सेना ने 5 दिन में 100 योजन लंबा और 10 योजन चौडा सेतु समुद्र के ऊपर बनाकर श्री राम और उनकी सेना को लंका तक पहुँचने के लिए एक मार्ग निर्मित किया था।
।
आज हम आपको रामसेतु से जुड़ी कुछ ऐसी सुनी-अनसुनी बातें बता रहा है, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे तो चलिए अगली स्लाइड्स में पढ़िये…
अगली स्लाइड में पढें