रामसेतु का अस्तित्व
ऐसा कहा जाता है कि 15 वीं सदी तक रामसेतु का अस्तित्व था, लेकिन समुद्री तूफ़ान के कारण पानी इसके ऊपर आ गया और कई जगह से यह टूट गया।
चारों पुराणों में है उल्लेख
स्कंद पुराण, विष्णु पुराण, अग्नि पुराण और ब्रह्म पुराण में राम सेतु का उल्लेख मिलता है।
नासा ने उपग्रह से खींचे तस्वीरें
सैटेलाइट नासा ने उपग्रह से खींचे गए तस्वीरें अद्भुत दिखती है। तस्वीरों में रामसेतु की चौड़ाई 48 किमी चौड़ी पट्टी के रूप में उभरे एक भू-भाग की रेखा की तरह दिखती है।