[hr336280onpoststrat]
हमने अब तक जटायु नाम के पक्षी का जिक्र केवल रामायण में सुना है जब लंका पति रावण छल से सीता माता का हरण करके अपने पुष्पक विमान से लंका की ओर ले जा रहा था। तब सीताजी चिल्ला रही थीं और खुद को रावण के चुंगुल से छुड़ाने का प्रयतन भी कर रही थी तब अचानक आकाश में उड़ता एक विशाल पंखो वाला पक्षी आकर रावण पर हमला करता हैं और सीताजी को बचाने के लिए रावण से लड़ते-लड़ते घायल होकर मरणासन्न स्थिति में जमीन पर गिर जाता हैं। रामायण में कथित कहानी के अलावा आज तक इस पक्षी को किसी ने नहीं देखा हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का ये दावा है की जटायु पक्षी को एक मुस्लिम परिवार ने बंधक बना कर रखा हैं ।
क्या हैं पूरी घटना
दरअसल मुरादाबाद के एक मुस्लिम परिवार को रेलवे लाइन के किनारे बड़े-बड़े पंखो वाला एक पक्षी मिला। इस परिवार का कहना हैं, कि यह पक्षी हमे रेलवे लाइन के पास पानी से भीगा हुआ मिला जहाँ कुत्ते इस पर हमला कर रहे थे।
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में मिला दुर्लभ प्रजाति वाला “सफेद साँप”
तब हम इसको बचाकर घर ले आए और कपडे से साफ़ करके एक रस्सी से बांध दिया। लेकिन इसने रस्सी को काट डाला जिसके बाद हमने इसको एक जंजीर से बांध दिया। उन्होंने बताया की इस पक्षी को संभालने में परिवार वालों के पसीने छूट गए। घर के अन्दर देखने वालो का हुजूम लगने लग गया था। उसके बाद इस पक्षी को मुस्लिम परिवार ने वन विभाग के हवाले कर दिया। जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं।
यहाँ वीडियो में देंखे इस पक्षी को
और पढ़े
वीडियो में जिस पक्षी को जटायु बताया जा रहा हैं। असल में वह गिद्ध हैं। गिद्ध के पंखो की चौड़ाई लगभग 1.96 से 2.38 मी. की होती है। 1990 के दशक में, गिद्ध जाति का 97% से 99% तक पतन हो चुका हैं। अब यह दुर्लभ एवं विलुप्त होती प्रजाति है।