जानिए आँखों के काले घेरे और धब्बे को कैसे हटाए

जानिए आँखों के काले घेरे और धब्बे को कैसे हटाए (  )

इस दौड़ भाग वाली लाइफ में  अधिकतर लोगो को  आंखों के चारों और काले घेरे हो जाते हैं। यह आयरन और कैल्शियम की कमी के कारण या  अधिक गुस्सा करने, चिंता करने और कामुक विचारों यानी हमेशा सेक्स संबंधी बातों को सोचने से भी आंखों के चारों और काले घेरे हो जाते हैं। क्या करे की ये हट जाए  या कम हो जाए।

टमाटर

टमाटर का रस, नींबू का रस, हल्दी  थोड़ा सा बेसन मिलाकर  लेप बना लें। लेप को आंखों के नीचे चारों तरफ काले घेरों पर 15 मिनट तक लगा कर रखे ।सूखने से पहले धीरे-धीरे मलने के बाद पानी से धो लें।इससे आंखों के नीचे  के काले घेरे मिट जाते हैं।

10-best-benefits-of-tomato-juice-for-skin-hair-and-health

गाजर

रोज गाजर का रस पीना या कच्ची गाजर खाना भी अच्छा रहता है गाजर में विटामिन c प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।

carrot-juice-health-benefits

खीरा

खीरे के रस को पलकों और आंखों के आसपास लगाने से भी काला पन दूर होता है ।रोजाना ऐसा करने से आंखों के नीचे व आसपास से कालापन दूर होने लगता है

dark-_circle_s_650_070815053628

शहद

बादाम का तेल और शहद को रात को सोते समय आंखों के चारों ओर धीरे-धीरे मलें। यह जल्दी असर करता है।बादाम के तेल को लगाने से झुरिया भी नही आती।

hindirasayan-1

गुलाब

देशी गुलाब के फूलों का गुलकन्द शाम के समय आंखों की पलकों के लिए प्रयोग करें। यह भी काफी फायेदे मंद है।

1443614447-1435

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>