परफेक्ट लैपटॉप

परफेक्ट लैपटॉप (  )

परफेक्ट लैपटॉप में होती है ये खासियते 

अगर आप बाजार में नया लैपटॉप खरीदने जा रहे है तो कुछ खास बातो का ख्याल रखे| तभी बेस्ट लैपटॉप ले सकते है| जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आ रही है,वैसे– वैसे लैपटॉप में सुधार हो रहे है| अगर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हो तो इस बात का ख्याल रखे की आपके लैपटॉप में हर तरह के नए फीचर्स हो| आप चाहे बिजनेस माडल लैपटॉप खोज रहे हो या गेमिंग लैपटॉप अल्ट्राबुक या फिर नोटबुक| आपको फिचर्स पर गौर जरुर करना चाहिए|

asus_x555la-xx290h_budget_laptop_800_thumb800

शानदार एक्सेसरीज-लैपटॉप और चार्जर से काम बन जाता है पर कन्वर्टरस और डोकिंग स्टेशन्स की मदद् से आप डिवाइस का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाते है|एक्सटर्नल बैटरी एक्सटर्नल स्पीकर पोर्टेबल माँनिटर से आपका काम काफी आसान हो जाता है|अगर लैपटॉप का विंडोस 10 पावरफुल बना सकता है| इसका नया फीचर हेलो उपयोगी है| यह आपके चेहरे को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करता है|

dsnew-laptop-drawer-6-2

पतला व् छोटी स्क्रीन डेल ने ऐसे लैपटॉप बाजार में उतारे है जिसमे पतले बेजल है| एक्स्पीयस 13 के डिजाईन को अन्य कम्पनिया भी कॉपी कर रही है|इससे पतले फ्रेम की डिमांड बड रही है|
लैपटॉप ज्यादा पतला नही होना चाहिए नहीं तो बैटरी लाइफ, अपग्रेडशन, कुलिंग, साउंड, कनेक्टिविटी और टाइपिंग एक्स्पिरिंस में समझोता करना पड जाता है| लेनोवा का योगा 3 टैबलेट को सपाट पेश कर रहा है| यानी उसी वाल्यूम पर ज्यादा सर्फेस एरिया कवर हो रहा है|

 

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>