शनि के प्रकोप को कम करता है
हिन्दू धर्म के अनुसार शनि न्याय के देवता है। व्यक्ति द्वारा समस्त अच्छे बुरे कर्मों का फल भगवान शनि ही देते हैं। यदि किसी व्यक्ति को शनि देव का प्रकोप अत्यधिक भोगना पड़ रहा हो, तो ऐसे में शनि के प्रकोप को कम करने के लिए शमी के वृक्ष की पूजा करने से या घर में इसका पौधा लगाकर पूजा करने से शनि देव का प्रकोप भी कम हो जाता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं बड़ी आसानी से दूर भी हो जाती है।
कभी धन की कमी नहीं होगी
शमी को एक चमत्कारिक पौधा माना जाता है। शमी का संबंध सीधे शनी देव से हैं। शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति इसे घर में रखकर इसकी पूजा करता है उसे कभी धन की कमी नहीं होती। अक्सर देखा जाता है कि खूब मेहनत करने के बाद भी धन की कमी परिवार में होती ही रहती है और खर्च अधिक होता है। तो ऐसे में शनिवार के दिन एक शमी का पौधा घर ले आएं और सुबह नहाकर इस पौधें को गमले में लगा दें। जब आप पौधा लगाएं तो उसके जड़ में एक सुपारी और एक रुपए का सिक्का दबा दें। इसके बाद पौधे पर गंगाजल अर्पित करें और शमी के पौधें की पूजा करें। फिर रोज पौधे में पानी डालें और शाम के समय वहा एक दीपक भी जलाएं। धीरे-धीरे यह पौधा अपना चमत्कार दिखानें लगेगा आपके खर्च में कमी आने लगेगी और धन भी बचने लगेगा।