शिर्डी तहसील रहता जिला अहमद नगर राज्य मुंबई में है साईं बाबा का विशाल मंदिर है। शिर्डी वाले साईं बाबा प्रकट 1838 में हुए थे । तथा उनका देहावसान 15 अक्टुम्बर 1918 में हुआ था। साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी, व फ़क़ीर थे। साईं बाबा को संत कहा जाता है। साईं बाबा का असली नाम, उनके पिता तथा पते के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
साईं बाबा का मंदिर शिर्डी में साईं बाबा की समाधी स्थल पर बना हुआ है। साईं बाबा का मंदिर 1922 में स्थापित हुआ। शिर्डी वाले साईं बाबा के मंदिर में तीन मंदिर बने हुए है। यह तीनो मंदिर श्री गणेश मंदिर, साईं बाबा मंदिर व श्री शिव मंदिर है।
शिर्डी मुंबई से 296 किलोमीटर दूर है। यह दिल्ली से 1245.8 किलोमीटर दूर है। शिर्डी, आप चाहे तो स्वयं की कार से जा सकते है। या बस,ट्रेन की सुविधा भी ले सकते है।
लोगो को संदेश दिया था उन्होंने –
‘’श्री साईं बाबा ने श्रद्धा व सबुरी का सन्देश दिया। श्रद्धा का मतलब आस्था होता है। सबुरी मतलब धैर्य होता है। उन्होंने बताया की भगवान एक है।‘’
मंदिर का समय-
श्री साईं बाबा के दैनिक पूजन में विभिन्न संस्कार तथा अनुष्ठान शामिल है। द्वारकामाई, गुरुषं तथा चावड़ी सुबह 4.30 बजे खुलते है। समाधी मंदिर सुबह 5.00 बजे खुलता है। शाम को वापस 9.00 बजे चावड़ी व गुरुषं बंद होते है। तथा 9.45 से 10.45 तक समाधी स्थल सहित सभी मंदिर बंद हो जाते है। साईं बाबा मंदिर में सुबह मंदिर खुलने से लगाकर मंदिर बंद होने तक विभिन्न प्रकार के दर्शन व संस्कार होते रहते है।
ट्रेवल्स बस द्वारा
कई ट्रेवल्स बसे भारत के प्रमुख शहरों से सीधे शिर्डी के लिए बसे उपलब्ध रहती।
ट्रेवल ट्रेन से
शिर्डी में साईनगर शिर्डी नाम का ट्रैन स्टेशन है। इसके आलावा शिरडी से 15 किलोमीटर दूर कोपरगाँव में भी ट्रैन स्टेशन है। ट्रैन स्टेशन पर टेक्सी टेम्पो इत्यादि मिल जाते है।
हवाई जहाज
हवाई जहाज मुंबई शहर, मुंबई के अहमद नगर, पूना, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, आदि शहरों से उपलब्ध रहता है।