मस्तनम्मा की कुकिंग वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर उनके अलग कुकिंग अंदाज से लोगों का दिल जीत रही है । उनका देशी अंदाज में शानदार व्यंजन बनाना लोगों को पसंद आ रहा है। आपको बता दे की आंध्रप्रदेश के गुडीवडा की रहने वालीं मस्तनम्मा की उम्र 106 साल है और ये भारत की सबसे बुजुर्ग यूट्यूबर है ।
पोपुलर वीडियो शेयरिंग साईट यूट्यूब पर कंट्री फूड्स के नाम से मस्तनम्मा का एक चैनल है जिस पर ट्रेडिशनल कुकिंग की वीडियो अपलोड होती हैं। इस चैनल को हैदराबाद के श्रीनाथ रेड्डी और के.लक्ष्मण चलाते है ।
भारतीय अंदाज में कुकिंग की उनकी वीडियो लोगों को इतनी पसंद आती है कि उनके कंट्री फूड्स चैनल पर अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बन चुके हैं । हाल ही में कंट्री फ़ूड की टीम ने मस्तनम्मा का 106वां जन्मदिन मनाया है ।
अम्मा को देशी अंदाज में वेज और नॉनवेज बनते हुए देखकर आपके मुह में पानी आ जायेगा । जिस तरीके से अम्मा खाना पकाते हुए कब कितना नमक मसाला डालना है, कितनी आंच होनी है और उनका खाना बनाते हुए मसालों के स्वाद का चटकारा लेना ये सब देखने में ही मजा आ जाए।
अपनी वीडियो में एक सरल साड़ी पहने हुए, 106 वर्षीय शेफ मस्तनम्मा का कहना है की उनको पारंपरिक तरीके से खाना बनाना बेहद पसंद है । उनकी यही कुकिंग स्टाइल दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है ।