बाइक और गाडियों की रेस फिल्मो में तो खूब देखी होगी लेकिन जब असल जिन्दगी में यात्रियों से भरी बस की रेस लगाने की बात हो तो सोचिए बस में बैठे यात्रियों का क्या हाल हो सकता है शायद इसका अंदाजा लगाना भी मुमकिन न हो ।
दरअसल ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हुआ । जहाँ दो बसों की रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे अंडर कंस्ट्रक्शन रोड पर बस चालको ने रफ़्तार के जूनून में ऐसी सरपट बस दौड़ाई की देखने वालो के रोगटे खड़े हो गए ।
आपको बता दें की दोनों बसें यात्रियों से भरी थी । इसके बावजूद इन ड्राइवरों ने बस में सवार यात्रियों और सड़क पर चल रहे वाहनों की परवाह न करते हुए लापरवाही की सारें हदें पार कर दी । इतना ही नहीं एक दूसरे को ओवर टेक करने की होड़ में दोनों चालको ने बसों को रॉंग साइड पर भी दौड़ाया ।
वीडियो में आप बसों को रॉंग साइड में दौड़ाते हुए देख सकते है।
मनचले बस ड्राइवरों की इस दिल दहला देने वाली रेस को पीछे चल रहे दुपहिया वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी बस मालिकों को चेतावनी देकर दोनों ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द कर दिया ।