शिकार समझ सांप ने निगली प्लास्टिक बोतल और फिर की उल्टी, देंखे वायरल वीडियो

video of cobra snake vomiting a plastic bottle in goa

हम अपनी सुविधा के लिए रोज़ाना प्लास्टिक बोतलों का इस्तमाल करते जा रहे है। लेकिन कभी शायद ही हमने सोचा हो की अगर बेजुबान जानवर इस प्लास्टिक को खाना समझ कर निगल जाये तो कितना घातक हो सकता है। आइये आपको रुबरु करा दे इसी तरह की एक घटना की वीडियो दिखा कर। वीडियो देखने से पहले आपको बता दे की वीडियो शेयरिंग साईट यूट्यूब पर 28 may को एक वीडियो अपलोड किया गया। घटना गोवा की है, जिसमे एक कोबरा सांप को उल्टी करते देखा गया।

क्या है पूरी घटना

वीडियो के मुताबित एक कोबरा साप ने कूड़े के ढेर से सॉफ्ट ड्रिंक की खाली प्लास्टिक बोतल को अपना शिकार समझ झटपट निगल डाला। लेकिन कोबरा के लिए ये प्लास्टिक बोतल आफ़त तब बनी जब वह उसको पचा नही पाया । आस-पास के लोगों ने सोचा कि शायद सांप ने कुछ अंडे या शिकार निगल लिया हैं, लेकिन धीरे-धीरे जब कोबरा की हालत बिगड़ती देंखी तो फ़ौरन उन्होंने इस बात की सुचना सांप पकडऩे वालो को दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र गौतम भगत ने सांप की मदद की, जिस कारण कोबरा ने उल्टी करते-करते पेट से बोतल बाहर निकाल दी।

वीडियो में देखें सांप को उल्टी करते हुए….

snake catcher gautam bhagat

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>