खड़ा रहा साल के अंत में देश भी कतारों में:
साल के अंत में प्रधान मंत्री द्वारा 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट बंद करवा के लगाया काले धन रखने वालो को झटका जिसके चक्कर में लोगो को लम्बी लम्बी लाइन लगानी पड़ रही है एटीएम और बैंक के बाहर नोटबंदी भारत के इतिहास की वो ऐतिहासिक घटना,है जिसने पूरे देश को बदलकर रख दिया।