कैटरिना की पढ़ाई अधिकतर ट्यूशन टीचर्स से घर पर ही हुर्इ क्योकि इनका रहना कई शहरो में होता था जैसे -जापान,फ्रांस, स्विट्जरलैंड,यूरोपियन देशो में रही फिर वहा से पोलैंड, क्राको ,बेल्जियम गई और वहा से हवाई गई और फिर वहा से लंदन गई।
कैटरीना जब छोटी थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए। फिर कैटरीना और उनकी कुछ बहनें अपनी माँ के साथ रह गईं।
इनकी माँ समाज सेविका का काम करती थी ।इसलिए इन्हें कई शहरो में रहना पड़ता था ।
पहले वह हवाई में रहती थी फिर कैटरीना इंग्लैंड चली गईं और चौदह वर्ष की आयु में उन्होंने वहा मॉडलिंग शुरू की।