लहसुन तेज गंध और हल्का तीखा पन लिए होता है लहसुन का इस्तमाल मसालेदार भोजन में बहुत अधिक किया जाता है बिना लहसुन के मसालेदार भोजन में कोई मज़ा ही नही आता। लहसुन भोजन का जायेका बढ़ा देता है अधिकतर लोग सिर्फ भोजन में इसका इस्तमाल करते है ।शायद इनको लहसुन के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में पता नही होता है ।यदि लहसुन का नियम अनुसार सेवन किया जाए तो लहसुन कई तरह के बीमारियों को कंट्रोल में रख सकता है। आज हम आपको बतायेंगे की लहसुन किन बीमारियों में लाभदायक है…नीचे स्लाइड में देखे
अगली स्लाइड में पढें