ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक बताया गया है। नियमित सूर्य को जल देने से आत्म शुद्धि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ मिलता है। सूर्य देव का हमारे समाज मे एक विशेष महत्व है क्योंकि हम उन्हें भगवान मानते और पूजते हैं। आइए नीचे पढ़िए सूर्यदेव को जल देने के लाभ।
सूर्य को जल देने का लाभ ये है की इससे आपके वैभव, भाग्य, यश और विध्या में वृद्धि होती है तो आइए जाने अन्य लाभ क्या है सूर्यदेव को जल चढ़ाने के जैसे-
- सूर्य को नियमित जल देने से सूर्य का प्रभाव शरीर में बढ़ता है और यह आपको उर्जावान बनाता है। कार्यक्षेत्र में इसका आपको लाभ मिलता है।
- मान्यता के अनुसार यदि आप पर सूर्य की कृपा है या आपकी कुंडली मे सूर्य की सकारात्मक दृष्टि है तो उसका फ़ायदा आपको हर तरह से मिलता है| जो लोग सूर्य को रोज पानी अर्पण करते हैं उन पर सूर्या देव की कृपा बनी रहती है।
- सूर्यदेव को जल देने से आप धनवान बनते हैं और और जीवन में सफलता आपके कदम चूमती है।
- इस क्रिया को करने से जीवन और काम काज में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
- यदि कोई ग्रह दोष के नकारात्मक प्रभाव है तो वह कम होते हैं तथा घर में सुख शांति का वातावरण बनता है।
- आपके कौशल मे निखार आता है जिससे आप का व्यापार और काम काज अच्छा होने लगता है।
- यदि सूर्य देवता आपसे खुश है तो आप भी प्रसन्न हो जायंगे और जीवन में ख़ुशी का संचार होगा।
सूर्यदेव को जल देने से शरीर के लिए लाभ:
सूर्य की किरणों से आपको उर्जा मिलती है। और इस उर्जा से आपको शरीर के अंग जैसे –
दिल , आँखें, स्किन, लिवर, दिमाग़ और दूसरे सभी अंगों के कार्य निष्पादित होते हैं । और आप बीमारियों से दूर रहते हैं। सुबह की सूर्य की किरण में बीमारियों को ठीक करने की भी शक्ति पाई जाती है।