किलिंग मशीन कही जाने वाली समुंद्र की सबसे भयंकर प्राणी, शार्क की एक वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में शार्क को विश्व की सबसे बड़ी ‘शार्क मछली’ बताया जा रहा है। शार्क विशेषज्ञ Mauricio Hoyos Padilla ने शार्क मछली की इस वीडियो को अगस्त 2015 में अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था। फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने वाले शख्स का ये दावा है की इस शार्क की उम्र करीब 50 साल है और लंबाई 20 फीट से भी ज्यादा है।
इस वीडियो को अबतक 1,19,724 लोग शेयर कर चुके हैं। 88 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है
वीडियो में आप देख सकते है…..
यह वीडियो पानी के अंदर बनाया गया है। जिसमे एक जाली वाले बॉक्स के अंदर तीन शख्स मौजूद है। और एक शख्स जाली वाले बॉक्स के ऊपर खड़ा होकर शार्क का वीडियो बना रहा है। जिसमे नीले रंग के पानी में बड़ी सी शार्क यहाँ-वहा तैर रही है। उसके आगे-पीछे छोटी-छोटी मछलियाँ भी तैरती नज़र आ रही है । ये वीडियो मात्र 57 सेकेंड का है समुद्र के भीतर नीले रंग के पानी में शार्क बहुत ख़ूबसूरत और चमकदार नज़र आ रही है। इस वीडियो को देखने वाले कई यूज़र अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे है।
ये भी पढ़े:
- खाने का लालच दे बंदर को बम से उड़ाया, और लगाए ठहाके! हुआ वीडियो वायरल
- वीडियो में देखे : ओला कैब ड्राइवर की इस हरकत से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
- आधा-आधा किलो के ओलो की बारिश का दिल देहला देने वाला वीडियो