उन देशों को समृद्ध और खुशहाल माना जाता है। जो अपने नागरिकों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरत के अनुसार पैसा कमाते हैं। इन देशों में प्रति व्यक्ति घरेलू उत्पाद को मापा गया और अंतरराष्ट्रीय डॉलर में गणना की गई है।तो इसमें उत्पादन मूल्य, आय मूल्य और व्यय मूल्य के रूप में बहुत सी बातें को ध्यान में रखा जाता है।तब जा कर इन देशो को अमीर देशो की गड़ना में रखा गया है आइए देखिए स्लाइड में की वो देश कौन से है ।
अगली स्लाइड में पढें