बीते हुएँ साल को भूलकर आने वाले नए साल में क्या होगा और क्या नहीं, इसके बारे में सोचें बिना करे कुछ अच्छा ताकि आने वाला नया साल पूरी तरह अच्छा बीते । साथ ही कुछ छोटे-छोटे उपाय कर आने वाले साल 2017 को आप अपने लिए लकी बना सकते हैं। नीचे पढ़िए की करना क्या है आपको इस न्यू इयर में।
टूटी-फूटी वस्तुए फेंक दे:
आप सबसे पहले घर की साफ सफाई करे घर में रखे सभी प्रकार की टूटी-फूटी वस्तुए जिनका कोई इस्तमाल नहीं बचा हो उनको हटा दीजिए यह सब बेकार की वस्तुए नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन जाती हैं। इसलिए इन्हें घर से बाहर कर दें।
इसके अलावा इन्हें भी करे नए साल को अच्छा बनाने के लिए –
- रोजाना घर में नमक के पानी से पोंछा लगाएं और शाम को कपूर जलाकर पूरे घर में धूप दें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
- आर्थिक समृद्धि के लिए अपने घर के उत्तर दिशा में दर्पण लगाएं। दर्पण जिस भी हिस्से में होते हैं उसकी एनर्जी दुगनी होकर आती है।
- मुख्य द्वार में विंड चाइम लगाएं। फेंगशुई के मुताबिक विंड चाइम्स भी घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि इस नए साल में आपका करियर भी सही दिशा में आगे बढ़े तो घर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाएं।
- दोड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर लगाए ताकि जीवन में प्रगति के स्त्रोत बढ़ जाए