आजकल बालों का टूटना, गिरना या पतला होना या बालो का सफेद होना एक आम समस्या हो गई है। अगर आप प्राकृतिक रूप से बालों की इन समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं, तो बनाइए खुद एक आयुरवैदिक तेल अपने हाथो से जो बालों के लिए लाभकारी होता हैं।
इसके लिए आपको चाहिए यहाँ नीचे लिखें सामग्री..
- अरंडी का तेल एक छोटी कटोरी
- जैतून का तेल एक बड़ा चम्मच
- चन्दन कि लकड़ी का बारीक पाउडर एक बड़ा चम्मच
- अम्बर बेल की लहरें
- काँफी पाउडर एक बड़ा चम्मच
- बरगद के पेड़ कि एकदम ताजा नरम पत्तीया 3
इस तरह बनाएं तेल को नीचे देखे..
सबसे पहले जैतून और अरंडी के तेल को मिला कर हल्की आँच पर गर्म करेँ। फिर इस तेल मे बताई गई सभी चीजेँ डाल ले और तब तक पकाते रहेँ जब तक पूरी सामग्री काली होकर जल ना जायेँ।सभी चीजेँ जल जाने पर ठंडा करके तेल को बोतल मे भरकर रख ले।
इस तरह करे इस्तमाल..
आपको रोजाना इस तेल को 30 मिनिट तक उँगलियोँ से सर की मालिश करनी है। तेल के नियमित प्रयोग से जो बाल सफेद हो गये है वो भी वापस जड़ से काले उगने लगेँगे और बालो का झड़ना भी कम होने लगेगा।