गर्मी इतनी है की बाहर जाना मुस्किल हो गया है । उपर से ये पसीना महिलाओ के लिए उलझन का कारण बना हुआ रहता है काजल महिलाओ के सिंगार का एक सामान है । हर महिला इसको लगाना पसंद करती है। लेकिन ये पसीना काजल को फैला देता है जीसके चलते महिला इसी हिच-किचाहट में रहती हैं, की काजल लगा के कही उनकी शक्ल ख़राब ना हो जाए,बस आज हम आपकी इसी समस्या का हल बताने जा रहे है। हमारे द्वारा बताये गए इन उपायों को करके देखिए हो सकता है, आपको लाभ हो,तो नीचे पढ़िए….
पाउडर लगाए आँखों में
आपने देखा होगा हम छोटे बच्चो को काजल लगा कर पाउडर जरुर लगाते है। ताकि काजल फैले ना ठीक उसी तरह आप अपनी आंखों के नीचे पाउडर लगा लें और फिर उसे टिसू से हल्के हाथों से फैला दे, फिर उसके बाद काजल लगाएं। ऐसा करने से आपका काजल पूरे दिन लगा रहेगा और फैलेगा नहीं।
काजल से पहले लगाए आईलाइनर
यह तो आप जानते है की इसे आँखों के उपर लगाया जाता है, पर इसे आँखों पर भी लगा सकते है। क्योकि अगर आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद काजल को लगाए । तो काजल फैलेगा नहीं और देर तक आपकी आंखों पर लगा रहेगा।
वाटर प्रूफ काजल चुने
आप जब भी काजल ले वाटर प्रूफ काजल ले क्योकि यह फैलता नहीं है । और बहुत देर तक भी लगा रहता है। आजकल बाजार में कई तर के वाटर प्रफू काजल आराम से मिल जाते है।
ये भी पढ़े: