‘’इसान जब तक गरीब होता है
तब तक उसका दिल खूब बड़ा होता है’’
‘’उसके दिल में सबके लिए इज्जत होती है
भावनाए होती है,सब के बारे में अच्छा ही सोचता है’’
‘’पर जब उसी इंसान के पास दौलत आ जाती है
तब उसका दिल छोटा हो जाता है’’
‘’उसके दिलमे एक घमंड सा आ जाता है
और वह इंसान सब भूल जाता है’’
‘’और वह सिर्फ अपना फायदा देखता है
और अपने मतलब के बारे में ही सोचता है’’