1. सेइकन टनल, जापान
- सेइकन टनल 33.46 मील यानी 53.85 किलोमीटर लंबी है।
- इसका 23.3 किमी लंबा हिस्सा समुद्र के अंदर है।
- यह होनशु और होकाइदो द्वीपों को जोड़ती है।
- सेइकन दुनिया की सबसे गहरी ऑपरेशनल टनल भी है।
- यह समुद्र तल से 140 मीटर और समुद्री सतह से 240 मीटर की गहराई में स्थित है।
- यह डबल ट्रैक ट्रेन टनल हैं।
- इसका कंस्ट्रक्शन जनवरी 1983 में हुआ था। कंस्ट्रक्शन के दौरान एक्सीडेंट में 34 वर्कर्स की जान गई थी ।