माँ वैष्णोदेवी
वैष्णो देवी जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले में स्थित है| यह माता रानी का बहुत ही प्रचलित मंदिर है| यहाँ हर रोज लाखो की संख्या में लोग जाते है माँ के दर्शन को ,यह मंदिर 5,200 फ़ीट की ऊंचाई और कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर है। कटरा से 14 किमी की खड़ी चढ़ाई पर मां वैष्णोदवी की गुफा है।