अंडमान निकोबार द्वीप:
शांति और सुकून से अपना हनीमून मनाना चाहते है तो इससे अच्छी कोई रोमांटिक जगह नहीं होगी।अपने हनीमून को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो यहाँ अवश्य आएं। अंड़मान और निकोबार केवल अपने सुन्दर समुंद्री तटों और स्कूबा डाइविंग के लिए ही नही जाने जाते ,बल्कि आपके हनीमून प्लान को रोमांच से भर देगा, यहां के घने जंगलों में पाए जाने वाले कई प्रजाती के पक्षी और सुन्दर फूल इसे एक परफेक्ट हनीमून स्थान में बदल देते हैं।