जूलिया ग्नूसे
यह वह महिला है जिनका 5 % शरीर का भाग छोड़ कर बाकि बचा सारा शरीर का भाग टेटू से भरा पड़ा है। ऐसा इन्होने अपनी एक बीमारी को छिपाने के लिए किया। इनको एक बीमारी ने घेर रखा था जिसमे शरीर पर सूरज की रोशनी पड़ने पर त्वचा पर छाले पड़ जाते हैं और इनके दाग शरीर पर रह जाते है जो दिखने में बहुत भद्दे लगते है। इस वजह से ये दाग छिपाने के लिए जूलिया ने टैटू बनवा लिया पुरे शरीर पर फिर इस वजह से उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बना लिया सबसे अधिक टेटू बनाने का।