महाराष्ट्र (वेलनेश्वर समुंद्र तट)
यह अपनी साफ-सफाई और ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।यह तट महाराष्ट्र में स्थित है ।इसके समुन्द्र तट में नारियल के पेड़ है,जो चारो ओर से इस समुन्द्र को घेरे हुए है। इस तट के समीप ही भगवान शिव का एक मंदिर भी है। वेलनेश्वर का यह शिव मंदिर रहस्य से भरा हुआ है। वेलनेश्वर के समुद्र तट पर मोटर नौका का मजा भी लिया जा सकता है,जो एक रोमांचक लम्हों से भरा होता है।