थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के चियांग माइ शहर में कहते है 300 से भी अधिक मंदिर हैं । लेकिन वहा एक और मंदिर है ,जो सबसे अलग है। यहाँ आपको देवी देवता के दर्शन नही होगे और ना भक्त किसी देवता की पूजा करते हुए दिखाई देंगे। बल्कि लोग तो यहाँ मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा पापों के लिए मिलने वाली सजाओं को देखने आते हैं। यह मंदिर नर्क मंदिर के नाम से जाना जाता है । ऐसा मंदिर पूरी दुनिया में यही है। इस मंदिर को ‘वैट मे कैट नोई’ टेम्पल भी कहा जाता है। आइए जानते है ऐसा क्या है इस मंदिर में ….
यह मंदिर बनाने की सोच वहा के एक बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन की थी । उन्होंने ऐसा इसलिए किया । क्योकि वे लोगों को बताना चाहते थे, कि आप पाप कर तो लेते है ।पर उसके पीछे जो असहनीय पीड़ा को आपको झेलना पड़ेगा वो कैसा होगा…?
इसीलिए लोगो को यही सब बताने के लिए उन्होंने नर्क जैसे दिखने वाले मंदिर को बनवाया ।जहां लोग मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों को देख सकें।
- गरुंड पुराण: सीधे ले जाएगा नर्क में अगर करोगे ये 8 काम
इस मंदिर में लोग अपने द्वारा किये ,गये पापों का प्रायश्चित एवं पश्चाताप करने के लिए आते हैं।